
सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त अर्चना ने किया खुलासा, कहा- मेरे से की थी सुसाइड पर बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने सभी को हिलाकर रख दिया है। फैन्स शॉक में हैं। एक्टर के दोस्त और नजदीकी जानकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनके साथ बिताए पलों को याद किया। बताया कि कैसे सुशांत बाकी के एक्टर्स से अलग थे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्मों के अलावा कैसी जिंदगी थी सुशांत की।
एमटीवी वीजे अर्चना अदलखा ने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार मिलने पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे दोनों ने सुसाइड पर बात की थी। बालकनी से कूदकर कैसा महसूस होगा इस बारे में भी चर्चा की थी। इसके साथ ही अर्चना ने सुशांत के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
अर्चना लिखती हैं, ‘पहली बार जब मैं सुशांत से उनके बांद्रा वाले घर में मिलने गई थी तो हमने सुसाइड पर बात की थी। मुझे याद है हम दोनों बालकनी से नीचे देख रहे थे, क्योंकि उनका घर कुछ मंजिला ऊपर था। सुशांत ने पूछा था कि कैसा लगेगा अगर हम यहां से नीचे कूद जाएं। उस समय मैंने फिर उनसे लाइफ के बारे में बात करनी शुरू कर दी थी। लाइफ को हम कैसे मजेदार बना सकते हैं, बचपन से मुझे किन चीजों का शौक रहा है, आदि। हमारी बातचीत काफी अच्छी थी। उस रात हमने बातें की, हंसे, ड्रिंक की और मैं घर वापस आ गई।’ पढ़िए आगे...