आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने सुशांत सिंह को लेकर कही चौकाने वाली बात

आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने सुशांत सिंह को लेकर कही चौकाने वाली बात



अनु अग्रवाल फिल्म 'आशिकी' से रातों रात स्टार बन गई थीं. हालांकि कुछ फिल्में करने के बाद अनु इस इंडस्ट्री से दूर हो गईं. अब हाल ही में एक साक्षात्कार में अनु ने इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से खुद को रिलेट भी किया.
पिंकविला को दिए साक्षात्कार में अनु ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री से नहीं थी इसलिए मैं सुशांत से रिलेट कर पा रही हूं. मेरे साथ भी ऐसा ही बिहेव किया जाता था. मेरे साथ उस वक्त कोई खड़ा नहीं था. जो शख्स मेरे साथ खड़ा होना चाहता था वह मुझसे कुछ चाहता था व मैं वो नहीं चाहती थी. मैं जल्द ही ये बात समझ गई थी कि यहां आप किसी से कोई मदद नहीं मांग सकते क्योंकि इसके बदले में आपसे कुछ मांगा जाता है'.
हाल ही में अनु ने उस दुर्घटना के बारे में खुलासा किया जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. अनु ने बताया कि वर्ष 1999 में उनका दुर्घटना हो गया था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं.


इस दुर्घटना की वजह से वह 29 दिन कोमा में रही थीं. डॉक्टर्स ने तो यह तक कह दिया था कि वह 3 वर्ष से ज्यादा जिंदा नहीं रहेंगी. हालांकि अनु ने जिंदगी की इस लड़ाई में जीत हासिल की.
अनु ने बताया कि वापस जिंदगी में लौटने के लिए योगा से बहुत ज्यादा मदद मिली. इसी वजह से अनु अग्रवाल इसे बांटना चाहा व स्लम के बच्चों को योगा सिखाना प्रारम्भ कर दिया. धीरे-धीरे वह कुछ संस्थाओं से जुड़ी व उन्हें चर्चा के लिए बुलाया जाने लगा. आज अनु अग्रवाल का अपना इंस्टीट्यूशन है जहां वो लोगों को योगा सिखाती हैं व अपने शरीर-दिमाग की देखभाल करने के लिए मोटिवेट करती हैं.
Previous Post Next Post