"भट्ट साहब से सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती लेती थीं सलाह, उस रात छत पर मानो सब नॉर्मल था"
byKAVYAS GOSSIPS-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस एक्टर के दोस्तों और स्टार्स से पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल सुशांत के डिप्रेशन से लेकर इस केस में हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी इस मामले में पूछताछ हुई और उनका बयान दर्ज किया गया। इस बीच महेश भट्ट के ऑफिस में काम करने वाली राइटर सुहृता दास का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने रिया और सुशांत के रिश्ते और महेश भट्ट का जिक्र किया है। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट चर्चा में आ गए हैं।
Recommended Video
Suhrita Das who works with Mahesh Bhatt says Rhea used to take advice regarding Sushant Singh Rajput
सुशांत केस में पूछताछ के बाद पहली बार नजर आईं रिया चक्रवर्ती, शिबानी दांडेकर से मिलने पहुंची PICS
भट्ट फिल्म निर्माता कंपनी में काम करने वाली सुहृता दास ने फेसबुक पर 14 जून को एक पोस्ट लिखा था। इसी दिन सुशांत का निधन हुआ था। उन्होंने लिखा था, डियर रेहा, जहां एक तरफ पूरी दुनिया सुशांत सिंह राजपूत के जाने से बेहद दुखी है, मैं इस समय आपकी मजबूती और सदमे से उबरने की प्रार्थना करूंगी। मैं तुम दोनों को साथ में चुपचाप देखती आई हूं। ये मेरा मां और भारत की नागरिक होने के नाते कर्तव्य है कि ये बताऊं कि डिप्रेशन से उबरना बहुत बड़ी चुनौती है और मेडिकल साइंस के पास इससे निपटने का कोई जवाब और हल नहीं हैं।
कैसे खुद को एकदम नॉर्मल दिखा रहे थे सुशांत
सुहृता दास आगे लिखती हैं, अक्सर तुम (रिया) भट्ट साहब (महेश भट्ट) के ऑफिस सलाह मशविरा लेने आया करती थीं और फोन पर भी बात किया करती थीं। उस दौरान मैंने आपके स्ट्रगल और जर्नी को बखूबी देखा है। हम लोग कभी भी सुशांत की छत पर बिताए पल को नहीं भूल सकते, बस महसूस कर सकते हैं कि वह ठीक दिखाई देते थे लेकिन ऐसा नहीं था, वह तो दूर जा रहा थे।
भट्ट साहब से लेती थीं सलाह
वह आगे लिखती हैं, सर ने ये सब भाप लिया था, उन्होंने आपसे परवीन बॉबी वाली चेतावनी को शेयर भी किया था। सर ने कहा था कि दूर हो जाओ वरना ये अपने साथ ले जाएगी। रिया, तुमने सबकुछ किया। जितना तुम कर सकती थीं, तुमने वो सब किया। लव यू मेरी जलेबी। मजबूत बनो।
खुद महेश भट्ट ने क्या कहा था
एक इंटरव्यू में खुद महेश भट्ट इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह पहले ही सुशांत की मानसिक स्थिति को भांप चुके थे। उनकी हालत परवीन बॉबी जैसी होने लगी थी। महेश भट्ट के इस बयान के बाद बवाल भी उपजा था। बाबुल सुप्रियो जैसे नेताओं ने कहा था कि अगर आपको पहले ही पता था तो आपने कुछ क्यों नहीं किया।
सुशांत को आवाजें आने लगी थीं
महेश भट्ट की एसोसिएट ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत की हालत ठीक नहीं थी। उन्हें अजीब अजीब आवाजें सुनाई दिया करती थीं। सुशांत को ऐसा लगता था कि कोई उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है।
क्या कर लिया था रिया ने ब्रेकअप
खबरों की मानें तो, रिया ने डरकर और तनाव में आकर सुशांत से रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा था। बता दें रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने पूछताछ भी की है। वहीं उनके भाई द्वारा भी पुलिस पूछताछ हुई है।