
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की मुंबई जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें नौकर और परिजनों के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त सिद्धार्थ पिटानी और सुशांत की आख़िरी फ़िल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल हैं। पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद किसी साजिश की आशंका तो ख़त्म हो गयी थी, मगर पुलिस को संदेह है कि सुशांत की कुछ ट्विटर पोस्ट डिलीट की गयी हैं। जिसके बाद अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में ट्विटर से डिटेल मांगे हैं।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई। इस रिपोर्ट में साफ किया गया है कि सुशांत सिंह के शरीर पर किसी भी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं थे। कहा गया है कि अभिनेता की मौत दम घुटने की वजह से ही हुई है। हालांकि शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं और जांच कराने की मांग की है। शेखर सुमन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘यानी यह घोषित किया जा चुका है कि सुशांत सिंह का मामला आम आत्महत्या का मामला है। इसे मत मानो. मुझे संदेह था कि यह होगा। कहानी पहले से निर्धारित थी. यही कारण है कि फोरम और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। अनुरोध है कि पुन: जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।’