
KBC 12 Registration Process: कौन बनेगा करोड़पति-12 (Kaun Banega Crorepati -12) के ऑडिशन चल रहे हैं। इस बीच शो के निर्माताओं ने रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस एक बार फिर शुरू कर दी है। हालांकि इस बार सिर्फ SonyLIV के दर्शक ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह प्रोसेस 25 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। इन दिनों में यूजर्स के नए सवाल पूछे जाएंगे। वहीं अब तक सिलेक्ट हो चुके प्रतिभागियों को डिजिटल ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। SonyLIV ने अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर दी। अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन की इस स्पेशल विंडो की जानकारी दी। (नीचे देखें वीडियो) वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, एक आखिरी मौका, KBC12 रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे फिर एक बार 25 जून रात 9 बजे से, सिर्फ SonyLIV यूजर्स के लिए।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, जिंदगी में सबकुछ बदल देना वाला दरवाजा आमतौर पर बड़ा होता है। चाहे यह कॉलेज का बड़ा गेट हो या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, लेकिन मैंने हाल ही में एक छोटे से आउटलेट का पता लगाया, जो किसी भी जिंदगी बदल सकता है। यह है SonyLIV ऐप, जो किसी के भी सपने सच कर सकता है। SonyLIV ऐप दे रहा है कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेना का आखिरी मौका। हम 25 जून से SonyLIV यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर रहे हैं।
बीते दिनों, SonyLIV ने एक बयान जारी कर कहा था कि शुरुआती दौर में ही 3.1 करोड़ से अधिक एंट्रीज मिली हैं। यह पिछले साल की तुलना में 42 फीसदी अधिक है। क्रिएटिव गुरु सिद्धार्थ बसु ने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी बिग सिनर्जी के जरिए साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत की थी। अमिताभ बच्चन शो के होस्ट बने थे, जो लोगों को खूब पसंद आया था। तब से अब तक कौन बनेगा करोड़पति ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। पिछले सीजन में चार प्रतिभागी करोड़ पति बने थे। ये हैं - सरोज राज, बबिता टाडे, गौतम कुमार झा और अजीत कुमार।