क्यों टूटा था सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता? वजह ये थी

क्यों टूटा था सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता? वजह ये थी



सुशांत सिंह के मौत के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे है, लेकिन बात करे उनके पहले अफेयर की तो टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता के सेट पर सुशांत सिंह राजूपत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात हुई थी। जल्दी ही दोनों में दोस्ती हो गई। सुशांत की बातें अंकिता को पसंद आने लगीं और अंकिता के स्वभाव के कारण सुशांत उनकी ओर आकर्षित हो गए।


दोनों 6 साल से लिवइन में रह रहे थे। अचानक जनवरी 2016 में दोनों के बीच खटपट की खबरें आने लगीं। लेकिन फैंस को तब भी उम्मीद थी कि अक्सर प्रेमी-प्रेमिका में खटपट हो जाती है और जल्दी ही दोनों एक हो जाएंगे परंतु ऐसा हुआ नहीं।


पता लगाया कि आखिर वजह क्या है ब्रेक अप की? पता चला कि अंकिता चाहती थीं कि सुशांत और वे शादी कर लें, लेकिन सुशांत इसके लिए तैयार नहीं थे। सुशांत करियर पर फोकस करना चाहते थे। उनका मानना था कि शादी कर लेंगे तो उनका ध्यान भटक जाएगा। आखिर सहमति नहीं बनी और दोनों अलग हो गए। अंकिता से अलग होने के बाद सुशांत का नाम कृति सेनन, सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती से जुड़ा, लेकिन अंकिता वाला प्यार किसी में नज़र नहीं आया।
Previous Post Next Post