सुशांत को हाफ गर्लफ्रेंड से निकाले जाने पर डायरेक्टर मोहित सूरी की सफाई

सुशांत को हाफ गर्लफ्रेंड से निकाले जाने पर डायरेक्टर मोहित सूरी की सफाई



बुधवार को चेतन भगत का 3 वर्ष पुराना ट्वीट वायरल हुआ जिसके बाद फिर एक बार नेपोटिज्म का मामला गर्मा गया है. चेतन भगत ने ट्विटर हैंडल से लिखा है था, ' मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हाफ गर्लफ्रेंड मैं मेन लीड का कैरेक्टर सुशांत सिंह राजपूत प्ले करेंगे.' इस पर यूजर्स की तरफ से चर्चा प्रारम्भ हो गई कि नेपोटिज्म के चलते सुशांत सिंह राजपूत को उस फिल्म से हटाया गया व अर्जुन कपूर को लिया गया. इसके अतिरिक्त फितूर व बेफिक्रे से भी सुशांत को रिप्लेस किया गया. मुद्दा सामने आते ही हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी सफाई पेश की है.


डायरेक्टर मोहित सूरी ने भास्कर को बताया कि सुशांत ने खुद हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म करने से मना किया था. उन्होंने बोला कि हाफ गर्लफ्रेंड के बजाय उन्होंने राब्ता फिल्म को चुना था. हमने उनके उस निर्णय का सम्मान किया था. वो दूसरी फिल्म में फिक्स थे इसीलिए हमें फिर मूव ऑन होना पड़ा. नेपोटिज्म वाली कोई बात नहीं थी.
हाफ गर्लफ्रेंड व राब्ता फिल्म दोनों ही वर्ष 2017 में एक महीने के अंतराल में रिलीज हुई थीं ऐसे में सुशांत दोनों फिल्मों का भाग नहीं रह सकते थे. उन्होंने पहले ही राब्ता फिल्म साइन कर ली थी जिसमें उनके साथ कृति सेनन ने लीड भूमिका निभाया था. वहीं सुशांत के मना करने के बाद अर्जुन कपूर को फिल्म में श्रद्धा के साथ कास्ट किया गया.
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की किताब पर बेस्ड एक बिहारी लड़के माधव की कहानी है जिसे दिल्ली की मॉर्डन लड़की रिया से प्यार हो जाता है. दोनों ही आयु में छोटे हैं, जहां माधव एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का है वहीं रिया हायर क्लास की लड़की है. दौनों का रहन सहन अलग है व दौनों के मौलिक विचार भी. माधव रिया से प्यार करने लगता है व रिया को प्रपोज करता है लेकिन रिया उसे मना कर देती है. उसके मुताबिक वे अच्छे दोस्त ही अच्छा हैं. सुशांत भी बिहार से थे. ऐसे में उन्हें फिल्म पहले पिच की गई थी.
Previous Post Next Post