
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वो हमेशा हमारे बीच रहेंगे। सुशांत की फिल्मों को देखकर ही पता चलता है कि वो कितने मेहनती और टैलेंटेड अभिनेता हैं। सुशांत ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही फैंस को यादगार फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म है 'पीके'। इस फिल्म में यूं तो सुशांत का किरदार काफी छोटा था। लेकिन इस किरदार ने भी अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ी है।

फिल्म पीके में छोटा सा किरदार करने पर सुशांत से इस बारे में कई दफा पूछा भी गया था। कि उन्होंने 'काय पो छे' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम करने के बाद इस फिल्म में छोटा किरदार क्यों चुना? इस पर सुशांत ने कहा था कि भले ही फिल्म में उनका किरदार छोटा था लेकिन काफी महत्वपूर्ण था।
साल 2016 में अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इस बारे में बात की थी। सुशांत ने कहा था कि 'मेरे लिए पीके में काम करना काफी यादगार रहा। 'पीके' में काम करने के लिए मुझे किसी ने मजबूर तो किया नहीं था और इसमें छोटा रोल निभाने में मुझे कोई दिक्कत भी नहीं थी।'
बात को आगे बढ़ाते हुए सुशांत ने कहा कि वो राजकुमार हिरानी जैसे बड़े और मंझे हुए डायरेक्टर के साथ काम करके देखना चाहते थे। उन्हें पता था कि रोल काफी छोटा था लेकिन डिपेंड इस बात पर करता है कि कोई उसे कैसे देखता है। उन्होंने ये भी कहा अगर उन्हें कोई भी स्क्रिप्ट अच्छी लगे तो वह छोटे से छोटा किरदार निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि 'पीके' में अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में थे। फिल्म में सुशांत ने अनुष्का के प्रेमी सरफराज यूसुफ का किरदार निभाया था। ये किरदार छोटा सा था। लेकिन सुशांत ने अपनी दमदार अदाकारी से इस किरदार को यादगार बना दिया। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आए। ये फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई।
