
संदीप सिंह ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात, एक्टर को दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई बड़े दिग्गजों ने उनके परिवार से पटना में मुलाकात की है। हाल ही में नाना पाटेकर ने पटना पहुंचकर सुशांत को श्रद्धांजलि दी थी। वहीं, अब प्रोड्यूसर संदीप सिंह सुशांत के घर पहुंचे। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। फोटों में संदीप सिंह, सुशांत की तस्वीर पर फूल चढ़ाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संदीप सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें थोड़ी भी हिंट नहीं थी कि सुशांत किस परेशानी से गुजर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'पहले तो मैं सभी तो बता दूं कि वह रियल लाइफ में अपनी फीलिंग्स के बारे में किसी को बताता नहीं था। वह बहुत अलग किस्म का शख्स था। जब कोई किसी चीज से परेशान होता है तो इतनी आसानी से उसके बारे में नहीं बताया। लेकिन मुझे लगता है कि एक दोस्त होने के नाते हमें समझना चाहिए थे कि वह परेशान क्यों है।'
संदीप ने आगे कहा, ''मैं और महेश ने कभी उसे एक स्टार की तरह नहीं देखा। हम तो उसे एक दोस्त के तौर पर देखते थे। आज लगता है कि हमें थोड़ा और प्रयास करना था। थोड़ा और हक जता देते उस पर तो।''
मुंबई से सुशांत का सारा सामान उनके मेमोरियल में शिफ्ट होने पर संदीप ने कहा, ''अभी थोड़ा समय लगेगा। थोड़ा समय और जाने देते हैं। पहले हम यह तो मान लें कि वो चला गया है। सुशांत की बहन और मैं कुछ दिन पहले ही सुशांत के घर में बात कर रहे थे। थोड़ा रुकते हैं, थोड़ा जीते हैं उसे साथ, किस बात की जल्दी है।''