सुशांत सुसाइड और नेपोटिज्म आरोपों के बीच बॉलीवुड सितारों से नाराज हैं करण जौहर, लिया बड़ा फैसला!

सुशांत सुसाइड और नेपोटिज्म आरोपों के बीच बॉलीवुड सितारों से नाराज हैं करण जौहर, लिया बड़ा फैसला!

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस और फिर नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर पर लगातार आरोप लग रहे हैं। उन पर दो कोर्ट केस किये जा चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर हर दिन ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग से करण इतने परेशान हो गए थे उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया था। अब करण जौहर ट्विटर पर केवल 8 लोगों को फॉलो करते हैं।
वहीं, बड़ी खबर सुनने को मिल रही है कि शायद करण जौहर MAMI फिल्म फेस्टिवल से बोर्ड से इस्तीफा देने वाले हैं। करण ने इस फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर स्मृति किरण को एक मेल कर रिजाइन की बात कही है। MAMI के बोर्ड में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण, जोया अख़्तर और कबीर ख़ान हैं।


Karan Johar

रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से भी बेहद नाराज हैं कि इस कठिन वक्त में कोई उनके लिए खड़ा नहीं हुआ। जब उनकी सोशल मीडिया में ट्रोलिंग की जा रही थी तो इंडस्ट्री का कोई शख़्स उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।

दीपिका ने की मनाने की कोशिश

दीपिका पादुकोण MAMI फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन हैं और उन्होंने करण को मनाने की भी कोशिश की। लेकिन उनके प्रयास व्यर्थ हो गए क्योंकि करण अपनी ओर से बहुत दृढ़ थे।

सुशांत के निधन पर करण

गौरतलब है कि करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ट्वीट में लिखा था कि मुझे लगता था कि तुम्हें बात करने के लिए लोग चाहिए। मेरी गलती है कि मैं तुमसे इतना कनेक्ट नहीं रह पाया। तुम्हारा जाना मुझे ये सीख दे गया।

सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल

इसके बाद करण सोशल मीडिया पर भयंकर रूप से ट्रोल होने लगे। आम पब्लिक समेत इंडस्ट्रो के भी कई लोगों ने साफ कह दिया कि कुछ लोग ढोंग करते हुए आंसू बहा रहे हैं और अब लोगों के टच में रहने का वादा कर रहे हैं। ये लोग पहले कहां थे।

सुशांत की फिल्म को लटकाने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी ड्राइव.. जिसे धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म को दो साल तक धर्मा प्रोडक्शन्स ने लटकाए रखा। इसके बाद किसी तरह ये फिल्म पूरी हुई थी।
खबर थी कि करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को खबर किए बगैर, नेटफ्लिक्स के साथ ड्राइव की डील कर दी। फिल्म के थियेटर में रिलीज़ ना होने से सुशांत सिंह राजपूत के करियर को काफी बड़ा झटका लगा था।

बैन हो चुके थे सुशांत

फिलहाल की खबरों की मानें तो करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को धर्मा प्रोडक्शन्स के सारे प्रोजेक्ट से बैन कर दिया था। इससे सुशांत के करियर पर बड़ा असर पड़ा था।

कोर्ट केस

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में पहले एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में इस मामले में 8 बॉलीवुड सितारों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें करण जौहर भी शामिल थे।


वहीं, अब बिहार में ही सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। इन पर सुशांत सिंह को परेशान करने का आरोप लगाया गया है।
Previous Post Next Post