सुशांत सिंह राजपूत की याद में फूट-फूट कर रोती हैं अंकिता लोखंडे, एक्टर के खातिर सबकुछ छोड़ने को थीं तैयार

सुशांत सिंह राजपूत की याद में फूट-फूट कर रोती हैं अंकिता लोखंडे, एक्टर के खातिर सबकुछ छोड़ने को थीं तैयार


सुशांत सिंह राजपूत की याद में फूट-फूट कर रोती हैं अंकिता लोखंडे, एक्टर के खातिर सबकुछ छोड़ने को थीं तैयार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बात का खुलासा उनके करीबी दोस्त संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू के दौरान संदीप ने कहा, ''अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं। बल्कि अंकिता ने सुशांत के जीवन में उनकी मां की जगह ले लिया था। 
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए वह कहते हैं कि अंकिता बहुत इमोशनल हैं। ब्रेकअप के बाद जितनी भी सुशांत की फिल्में रिलीज होती थी वे हर शुक्रवार को भगवान से प्रार्थना करती थी कि उनकी फिल्म को सफलता मिले। अंकिता आज भी सुशांत सिंह को याद कर फूट-फूट कर रोती हैं। अंकिता सुशांत को हम सब में सबसे बेहतर तरीके से जानती थीं। वह सुशांत के लिए खुद को बदलने के लिए भी तैयार रहती थीं। 

सुशांत के लिए करियर भी छोड़ने को तैयार थीं अंकिता

संदीप ने कहा, अंकिता, सुशांत के लिए सब कुछ उसकी पसंद का किया करती थीं। सुशांत को लेकर अंकिता के मन में इतनी रिस्पेक्ट थी कि आज भी उन्होंने अपने घर के नेमप्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया। टीवी की जानी पहचानी नाम होने के बावजूद वह सुशांत के लिए अपना करियर तक छोड़ने को तैयार थीं। सुशांत को अगर आत्महत्या करने से रोकने में किसी में ताकत थी वो अंकिता ही थी जो उसे ऐसा करने से रोक सकती थी। 

पवित्र रिश्ता से शुरू हुई थी लव स्टोरी 

जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का अफेयर शुरू हुआ था, जोकि काफी लंबा चला। मगर कुछ सालों में दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थीं। बताया जाता है कि सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ लिव इन में भी रहे थे। साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा भी था कि वो अंकिता लोखंडे के साथ 2016 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन साल 2016 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों पर खुद सुशांत ने जवाब देते हुए कहा था कि ना तो अंकिता एल्कोहोलिक है और ना ही मैं वुमेनाइजर हूं। उन्होंने कहा था, 'लोग बस एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
Previous Post Next Post