
Sushant Singh Rajpurt Final Postmortem Report: सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। उनके पार्थिव शरीर (Dead body) को उसी दिन पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया था। अब हालही में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। इस पर पांच डॉक्टरों की एक टीम ने साइन किया है।
इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से अभिनेता के शरीर पर किसी संघर्ष या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उनकी मौत फांसी के कारण दम घुटने से बताया गया है। एक्टर के नाखून भी साफ पाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है।
सुशांत ने ब्योमकेश बक्शी (Byomkesh Bakshi), काई पो चे (Kai Po Che), केदारनाथ (Kedarnath), छिछोरे (Chhichhore) जैसी फिल्मों से अपने एक्टिंग टैलेंट को साबित करने में कामयाब रहे थे लेकिन स्टार क्रिकेटर एम एस धोनी की बायोपिक में लीड रोल निभाकर सुशांत ने साबित कर दिया था कि वे लंबी रेस के घोडे़ होने जा रहे हैं।