सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या के मुद्दे में मुंबई पुलिस हर टूटी हुई कड़ी को सिलसिलेवार ढंग से जोड़ने की प्रयास में जुटी है, ताकि आत्महत्या की असल वजह को खंगाला जा सके।
इसी सिलसिले में अब तक उनकी व्यक्तिगत व प्रोफेशनल जीवन से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं अब पुलिस जानना चाहती है कि सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के दौरान कैसी हालत थी। इसके चलते अब उनकी इस फिल्म की को-स्टार संजना सांघी (Sanjana Sanghi) का भी बयान दर्ज करेगी। इस पूछताछ में सुशांत से जुड़े कई अहम सवाल किए जा सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की जाँच में जुटी मुंबई पुलिस ने अब इस मुद्दे में सुशांत की आखरी फिल्म 'दिल बेचारा' की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी से पूछताछ करने वाली है। इसके लिए सोमवार को उन्हे बांद्रा पुलिस स्टेशन में आने के लिए बोला गया है। मुंबई पुलिस के सुत्रों के मुताबिक इस फिल्म की एक्ट्रेस संजना साघी से पुलिस को कुछ अहम लीड मिल सकती है। दोनों ने साथ में फिल्म की। दोनों के बीच फिल्म के दौरान एक टकराव भी हुआ था, लेकिन वापस दोनों ने एक बार फिर मिलकर इस फिल्म को पूरा किया। पुलिस संजना के साथ सुशांत के साथ हुए टकराव व उसके बाद की स्थितियों को जानना चाहती है।
बताया जा रहा है कि संजना सांघवी का ये बयान पुलिस के लिए इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि पुलिस उन कयासों की सच्चाई का पता लगाना चाहती है जिसमें दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे भ्रम के दौर से गुजर रहे थे, जिसमें उन्हें लगने लगा था कि इन सब के पीछे कोई है जो उन्हें बर्बाद करने की प्रयास कर रहा है। -
करीबियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि 'सुशांत अखबार, वेबसाइट, सोशल मीडिया पर उनके बारे में छपने वाली खबरों, आलोचना को लेकर खुद के आसपास एक ऐसी भ्रम की स्थिती बना चुके थे, जिसमें उन्हे लगने लगा था कि कोई है जो उन्हें बर्बाद करने के लिए पीछे लगा हुआ है'। पुलिस के मुताबिक अभी तक 27 लोगों के बयान हुए हैं व उन बयानों में उन्हें कई अहम लीड भी मिली हैं।
बता दें कि बीते दिनों एक नामी प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का बयान दर्ज किया है। इससे पहले इसी प्रोडक्शन हाउस के पूर्व प्रोडक्शन हेड आशीष सिंह का बयान भी दर्ज किया गया था। पुलिस की पूछताछ के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है, जहां एक तरफ स्टार किड्स व कई फिल्म मेकर्स के फॉलोवर्स गिर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में 5 मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई है।
