शाहरुख खान ने शेयर की अपनी फोटो, अरशद वारसी बोले- इसे देख कोई भी आदमी Gay बन जाए

शाहरुख खान ने शेयर की अपनी फोटो, अरशद वारसी बोले- इसे देख कोई भी आदमी Gay बन जाए


शाहरुख खान और अरशद वारसी.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल पूरे करने पर एक ट्वीट किया है. शाहरुख ने इस ट्वीट में अपनी एक फोटो शेयर कर फैन्स को शुक्रिया कहा है. उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने ढेर सारे कमेंट्स किए हैं. इन फैन्स में एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी शामिल हो गए. अरशद ने एक लाजवाब कमेंट के साथ शाहरुख की फोटो वाली पोस्ट को ट्विटर रिट्वीट कर दिया.

अरशद वारसी ने ट्वीट में लिखा, इस फोटो को देखकर कोई भी आदमी गे बनने को तैयार हो जाए. अरशद के इस ट्वीट पर फैन्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा कि अरशद आप अपनी कल्पनाओं पर कंट्रोल कीजिए. एक दूसरे यूजर ने अरशद को उनकी पत्नी की याद दिला दी.

पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया: शाहरुख
शाहरुख ने लिखा, 'पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया और फिर वह मेरे पेशे में बदल गया. इतने सालों से मुझे आपका मनोरंजन करने का अवसर देते रहने के लिए आप सबका शुक्रिया.'

एसआरके ने आगे लिखा, 'मुझे यकीन है कि मेरा जुनून मुझे अभी कई और सालों तक आप सभी की सेवा करते देखेगा. 28 साल.....और अभी गिनती जारी है.'



एक और काबिलेतारीफ बात है कि शाहरुख की इस फोटो को उनकी पत्नी गौरी खान ने क्लिक की है और बादशाह ने उन्हें इसका क्रेडिट देते हुए शुक्रिया भी कहा है.

जीरो के बाद एक्टर ने नहीं की है किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो (Zero)’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में थीं. हालांकि उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सुपरस्टार एसआरके ने खुद अभी तक अपने किसी नए प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं दी है.


शाहरुख ने 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे शो से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1992 में शाहरुख ने 'दीवाना' से बॉलीवुड में आगाज किया, जिसमें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे. इसके बाद एसआरके ने लगातार कई हिट फिल्में दीं, जिससे वे बॉलीवुड के बादशाह बन गए.
Previous Post Next Post