सिया कक्कड़ की सुसाइड के बाद हरियाणा के सोनीपत जिले में टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को शिवानी की लाश उसके ब्यूटी पार्लर में रखी अलमारी में मिली। हत्या का आरोप इलाके में रहने वाले आरिफ नाम के युवक पर लगा है। घटना के बाद से आरिफ फरार है। शिवानी के पिता का आरोप है कि आरिफ पिछले तील साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

शिवानी के ब्यूटी पॉर्लर आया था आरिफ
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवानी खोबियान कुंडली में 'टच एंड फेयर' नाम का ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी। हत्या का आरोप इसी इलाके में रहने वाले आरिफ नाम के युवक पर लगाया गया है। घटना के बाद से ही वो फरार है। शिवानी की बहन श्वेता ने बताया कि 26 जून को शिवानी ने फोन पर उससे बताया था कि आरिफ उसके ब्यूटी पॉर्लर आया है। जब शिवानी रात को घर नहीं लौटी तो उसने वॉट्सऐप पर मैसेज किया। शिवानी के फोन से रिप्लाई आया कि वो हरिद्वार में है और मंगलवार को लौटेगी।

ब्यूटी पॉर्लर में रखी अलमारी में मिली शिवानी की लाश
दो दिन बाद रविवार को श्वेता के दोस्त नीरज ने ब्यूटी पॉर्लर खोला तो अंदर से बदबू आ रही थी। उसने पार्लर में रखी अलमारी को खोलकर देखा तो उसमे शिवानी की लाश पड़ी थी। उसने तुंरत शिवानी के घरवालों को इसकी जानकारी दी। शिवानी के पिता विनोद की शिकायत पर पुलिस ने आरिफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

