
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार इस बारे में बात करते हुए गोविंदा ने बताया कि, 'हां मेरे बेटे यशवर्धन का कार एक्सीडेंट हो गया है. मेरा बेटा पूरी तरह से ठीक है. पुलिस को फोन आने के बाद मैं भी घटना स्थल पर पहुंचा था. यहां पर मुझे बताया गया कि रोड सिग्नल तोड़े जाने की वजह से ये एक्सीडेंट हुआ है. जिसके बाद सबके बयान दर्ज कर लिए गए हैं.'
माफ करने वाला बड़ा होता है
इसके आगे गोविंदा ने बताया, 'जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो मैंने वहां पर यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन मैनेजर ऋषभ चोपड़ा और अक्षय को देखा. इन लोगों ने मुझसे माफी मांगी. मुझे इस घटना में किसी तरह का कोई गलत बात नजर नहीं आई. ऐसे में उन्होंने माफी मांगी तो मैंने भी उनको माफ कर दिया. माफी देने वाला गलती करने वालों से बड़ा होता है.'
यश चोपड़ा की पत्नी पैम चोपड़ा की कार