
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आज सुशांत के निधन को 10 दिन से ऊपर हो गए हैं लेकिन उनके फैंस इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर जहां सुशांत को अब भी इंसाफ दिलाने की फैंस मांग कर रहे हैं, तो वहीं उनके कुछ पुराने फोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो 'केदारनाथ' फिल्म प्रमोशन के दौरान का सामने आया है जिसमें वो बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी अभिनेत्री सारा अली खान भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. किसी रिएलिटी शो में ये स्टारकास्ट फिल्म 'केदारनाथ' का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थी. इस वीडियो में सुशांत ने बताया वैसे तो मैंने अपनी मां सब कुछ सीखा है लेकिन हम बहुत कुछ सीख सकते हैं ये मैंने अपने पिता से सीखा है. सुशांत सिंह की ये बात कहते ही वहां मौजूद हर कोई ताली बजाने लगा. आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' साल 2018 में रिलीज हुई थी. दर्शकों को इस फिल्म के साथ-साथ सारा और सुशांत की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी.