सुशांत‍ सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने Netflix के डायरेक्‍टर से की पूछताछ, खुला ये राज

सुशांत‍ सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने Netflix के डायरेक्‍टर से की पूछताछ, खुला ये राज



sushant singh rajput case questions netflix director : मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्‍या (Sushant Singh Rajput suicide) मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अभिनेता के करीबी दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर रही है. अब तक पुलिस ने 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिसमें उनकी पिछली फिल्म दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, पूर्व प्रचारक और दोस्त रोहिणी अय्यर, घरेलू सहायक, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके करीबी दोस्त महेश शेट्टी, उनके पिता, 3 बहनें और कई लोग शामिल हैं.
आशीष सिंह से की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर यशराज फिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी फिल्म बनाने से क्यों मना किया. इस बारे में जानने के लिए मुंबई पुलिस ने नेटफ्लिक्स के निदेशक आशीष सिंह का बयान दर्ज किया. वह यशराज फिल्म्स (YRF) के वाइस प्रेजिडेंट र‍ह चुके हैं.
सुशांत ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट नहीं तोड़ा था बल्कि...
'जी न्‍यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक आशीष ने अपने बयान में कहा, 'सुशांत ने प्रोडक्‍शन हाउस के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट नहीं तोड़ा था. बल्‍क‍ि वह अच्‍छे नोट पर अलग हुए थे. हम हालांकि इस बाद भी संपर्क में रहे था. यह 5 साल पहले हुआ था. पुलिस ने मुझे फोन किया क्योंकि वे अभिनेता के वाईआरएफ अनुबंध के बारे में जानना चाहते थे.' उन्‍होंने यह भी कहा कि सुशांत और कंपनी के बीच कोई आंतरिक दरार नहीं है.
'तीसरी फिल्‍म क्‍यों नहीं बनी, नहीं जानता'
आशीष सिंह ने पूछताछ में यह भी बताया कि सुशांत के साथ यशराज फिल्‍म्‍स का कॉन्‍ट्रैक्‍ट उन्‍हीं के कार्यकाल में हुआ था. लेकिन उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रोडक्‍शन हाउस के साथ तीसरी फिल्‍म क्‍यों नहीं बन पाई.
ट्विटर को चिट्ठी भेजेगी पुलिस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जैसे जैसे इस मामले में आगे बढ़ रही है और कई पेंच सामने आ रहे हैं. अब पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के सोशल मीडिया अकांउट को खंगालने की सोच रही है. पुलिस को शक है कि एक्‍टर के पोस्‍ट डिलीट किए गए हैं. इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए पुलिस ट्विटर को चिट्ठी लिखेगी जिससे अभिनेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गतिविधियों को जाना जा सके.
क्‍या कहती है पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट

आत्महत्या मामले में पुलिस को अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में ये बतलाया गया कि मौत दम घुटने के कारण से हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे पूरी तरह सुसाइड का केस बताया गया है. बताया गया कि सुशांत के शरीर पर कोई संघर्ष का निशान नहीं मिला. न ही कोई आंतरिक चोट पाई गई है.
Previous Post Next Post