
नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन उनकी मौत की गुत्थी है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रही या यूं कहें कि उलझती ही जा रही है. पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि सुशांत ने आत्महत्या की है लेकिन फैंस कह रहे हैं कि बिहार का ये एक्टर मुंबई की फिल्मी दुनिया में साजिश का शिकार हुआ है.
तो क्या ट्वीट हिस्ट्री से होगा मिस्ट्री का खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इसलिए मुंबई पुलिस खुदकुशी की असली वजह तलाशने में जुटी हुई है और इसी कड़ी में उसकी नजर एक्टर के ट्विटर अकाउंट पर पड़ी है. एक्टर के ट्विटर अकाउंट को टटोला गया तो पुलिस को ये जानकर हैरानी हुई कि इस साल सुशांत ने एक भी ट्वीट नहीं किया था.
https://twitter.com/itsSSR सुशांत का ट्विटर अकाउंटर देखिए. उनके ट्विटर पर आखिरी ट्वीट 27 दिसंबर 2019 का नजर आ रहा है. इस ट्वीट में एक विज्ञापन का जिक्र था. ये आखिरी ट्वीट उनकी मौत से करीब छह महीने पहले का है. क्या छह महीने तक सुशांत ने कोई ट्वीट ही नहीं किया था या फिर इसमें कुछ गड़बड़ है.
- मुंबई पुलिस को भी इसमें कुछ गड़बड़ नजर आ रहा है इसलिए उसे शक है कि सुशांत के कुछ ट्वीट्स डिलीट किए गए थे.
- यही वजह है कि पुलिस ने ट्विटर को पत्र लिखकर सुशांत के अकाउंट की 6 महीने की जानकारी मांगी है.
- इससे ये पता चल सकेगा कि दिसंबर से जून तक क्या सुशांत ने कोई ट्वीट किया था?
- 6 महीने की ट्विटर हिस्ट्री सामने आने पर ये भी खुलासा हो सकेगा कि सुशांत ने कोई ट्वीट डिलीट भी किया था?
- अगर कोई ट्वीट डिलीट किया गया था तो उसमें ऐसा क्या था, ये भी जानकारी सामने आ सकेगी.
सुशांत सिंह राजपूत एक सेलिब्रिटी थे और सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज अक्सर एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए वो अपने चाहने वालों से जुड़ते हैं. शूटिंग की तस्वीरें साझा करने, फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्टर्स सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं, तो ऐसे में ये कैसे हो सकता है कि सुशांत जैसे सेलिब्रिटीज ने छह महीने तक अपने ट्विटर अकाउंट को हाथ ही नहीं लगाया हो? या उनके ट्विटर में कोई ऐसा गहरा राज़ तो नहीं छुपा जो उनकी मौत की गुत्थी को सुलझा सके?