सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर एक तरफ फैंस जहां सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस बीच उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जो कि अनदेखी हैं। जी हां, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान लेकर चलने वाले इस कलाकार के जीवन का अंत हो गया है। फिलहाल उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सेनन और अंकिता लोखंडे भी दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि राब्ता की शूटिंग के दौरान ये चर्चा थी कि कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। राब्ता के दौरान की ये तस्वीर है। जहां पर सुशांत एक साथ कृति सेनन और अंकिता लोखंडे को प्यार से पकड़कर तस्वीर के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Sushant singh rajput, kriti Sanon, Ankita Lokhande
सुशांत के कुछ करीबी दोस्तों का कहना है कि अगर अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप नहीं हुआ होता तो आज सुशांत जिंदा होते। उन्हें डिप्रेशन से बाहर केवल अंकिता ही निकाल सकती थीं। फिलहाल चलिए आपको सुशांत की और भी अनदेखी पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं जिससे आप भी इमोशनल हो जायेंगे...

सुशांत के जन्मदिन की आखिरी तस्वीर
ये तस्वीर सुशांत के इस साल के आखिरी जन्मदिन की है। जहां घर पर उन्होंने पूजा और भजन का आयोजन किया था।

सुशांत के साथ अंकिता
अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत की ये पुरानी तस्वीर भी इन दिनों काफी वायरल हुई।

जब सुशांत गए थे अपने गांव
जब सुशांत अपने घर गए थे। ये वहां की तस्वीर है। जो कि बीते दिनों काफी देखी गई।

सुशांत का बचपन और कॅालेज
सुशांत के बचपन और कॅालेज की दुनिया की ये सभी खास तस्वीर। आप भी देखिए। 

सिनेमा में सुशांत की यादें
सिनेमा से जुड़ी सुशांत सिंह राजपूत की कुछ खास याद। जो हमेशा रहेगा उनके फैंस को याद।

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की एक अनदेखी झलक। जो कि ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।

अपने बहनों के साथ सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के इकलौते लाडले भाई हैं। जाहिर है घर के सबसे छोटे और सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले सदस्य रहे हैं सुशांत।
