बॉलीवुड का जगमगाता चेहरा सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहें। एक्टर ने 14 जून को मुंबई में बांद्रा वाले फ्लैट पर फांसी लगाकार खुदकुशी की थी । एक्टर की मौत के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन हर कोई अभी भी इसी सदमे में है। उनकी की मौत के बाद उनके फैंस, उनके दोस्त और परिवार को इस गम से ऊभर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है । सुशांत बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार पटना में ही रहता है ।
सुशांत का बचपन बिहार में ही बिता है उन्होंने पटना के मशहूर सेंट केरेंस हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने इसी स्कूल से 2001 में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी । बाद में वे दिल्ली शिफ्ट हो गए और आगे की पढ़ाई उन्होंने नई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से पूरी की थी ।
12वीं के बाद एक्टर इंजीनियरिंग लाइन में गए । उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया ।
सुशांत पढ़ाई में होनहार थे उन्होंने एक दफा यह बताया था कि DCE के एंट्रांस एग्जाम में 7वां रैंक मिला था । लेकिन इंजीनियरिंग को बीच में ही छोड़कर वे ग्लैमर की दुनिया की ओर बढ़ गए ।
उन्होंने तीन साल तक इंजीनियरिंग करने के बाद इसे आधे में ही खत्म कर दिया था। वे अपने सपनों को पूरा करने मुंबई चले आए थे। साल 2008 में बालाजी टेलीफिल्म्स टीम ने उन्हें किस देश में है मेरा दिल के लिए चुना और फिर सुशांत का नया सफर शुरू हो गया था।
इसके बाद वे पवित्र रिश्ता सीरियल में नजर आए थे। इस सीरियल ने उन्हें ऐसी शोहरत दिलाई कि आज भी उनका वो किरदार लोगों को याद है।
आपको बता दें कि बुधवार को एक्टर के सुसाइड मामलें में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें पुलिस को पता चला है कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है । 5 डॉक्टरों की टीम ने फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एनालिसिस किया है, हालांकि अभी विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
मुंबई पुलिस ने डीजी फोरेंसिक को विसरा रिपोर्ट के लिए लेटर भी लिखा है । एक्टर के विसरा को भी केमिकल जांच के लिए संभालकर रखा गया है ।
बताया गया है कि इससे पहले जो प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट थी, उसे तीन डॉक्टरों ने साइन किया था, वहीं इस फाइनल रिपोर्ट को पांच डॉक्टरों ने साइन किया है। इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त काफी जांच की गई है ।
सुशांत सुसाइड मामले में अब तक 23 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिसमे उनके नौकर, परिजन और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ-साथ कई करीबि लोग शामिल है । बता दें कि सुशांत मामले पर तीन स्पेशल टीम्स बनाई गई हैं । वहीं इन दो लोगों से पुलिस की इन्हीं टीम्स में से एक पूछताछ करेगी ।
सुशांत केस में एक टीम उनके बिजनेस कॉन्टैक्ट से लेकर निजी रिश्तों तक हर पहलू की छानबीन कर रही है । पुलिस की तीसरी टीम सुशांत के डॉक्टर, दोस्तों, फैमिली मेंबर्स से पूछताछ में लगाई गई है ।










