
Sushant Singh Rajput अपनी आखिरी फिल्म Dil Bechara की रिलीज डेट आखिर तय हो ही गई। इसे अगले महीने की 24 तारीख को रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज की जा रही है। Disney+ Hotstar ने तय किया है कि सुशांत की आखिरी फिल्म होने के नाते इसे मुफ्त में दिखाया जाएगा, यानी जिन लोगों ने इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है वो भी इसे देख पाएंगे।
Dil Bechara के बारे में काफी दिनों से यही तय नहीं हो पा रहा था कि वो सिनेमाघरों में रिलीज होगी या किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी कर दी जाएगी। सुशांत की रिलीज फिल्म 'ड्राइव' के साथ भी ऐसा ही हुआ था, वो भी OTT पर आई थी।
Dil Bechara काफी समय से तैयार थी और सुशांत के हिस्से काम भी पूरा हो गया था। फिल्म में उनके साथ Sanjana Sanghi हैं, पहली बार वो लीड रोल कर रही हैं। संजना ने इससे पहले 'रॉकस्टार', 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी कुछ फिल्मों में छोटे रोल किए हैं और बतौर हीरोइन यह उनकी पहली फिल्म है।
2012 की हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' का यह रीमेक है। इसके निर्देशक मुकेश छाबड़ा हैं जो कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी कुछ देर को दिखेंगे। सैफ के कैमियो को छुपाकर रखा गया था क्योंकि मुकेश उन्हें सरप्राइज के तौर पर स्क्रीन पर लाना चाहते थे लेकिन यह राज सुशांत की मौत पर बाहर आया।
यह फिल्म 'किज्जी और मैनी' नाम से शुरू की गई थी, काफी बाद में इसका नाम बदला गया। इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था और इस पर ज्यादा धन खर्च भी नहीं हुआ। इसे विदेश में भी शूट किया गया और पहला पोस्टर काफी पसंद किया गया।
