
Siya Kakkar Suicide Case Reactions: सुशांत सिंह राजपूत के अब 16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। अभी साफ नहीं हुई है कि Siya Kakkar ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन से भी बात की जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर फैन्स Siya Kakkar के जाने का गम सहन नहीं कर पा रहे हैं। हर कोई Siya Kakkar से यही पूछा रहा है कि आखिरी ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि महज 16 साल की उम्र में अलविदा कह दिया।
फैन्स भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी फेवरेट Siya Kakkar अब इस दुनिया में नहीं रही। कुछ लोग एक बार फिर 2020 को कोस रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि मानसिक कमजोरी अब हावी होने लगी है। एक यूजर ने लिखा, अभी जिंदगी सही से संभली ही नहीं थी लेकिन अंत का सोच लिया, ऐसा क्या मजबूरी थी। सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और सवाल, जिम्मेदार कौन? विश्वजीत मौर्य ने ट्वीट किया, 16 साल की टिक टोकर सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है। कल रात में अच्छे मूड में थी। उसके मैनेजर अर्जुन सरीन ने बताया। सब कुछ बढ़िया चल रहा था। एक नया गाना करने वाली थीं।