Sushant Singh Rajput का Pavitra Rishta का सीन हुआ वायरल जिसमें वो Ankita Lokhande को पहली बार देखते हैं

Sushant Singh Rajput का Pavitra Rishta का सीन हुआ वायरल जिसमें वो Ankita Lokhande को पहली बार देखते हैं



Sushant Singh Rajput का Pavitra Rishta का सीन हुआ वायरल जिसमें वो Ankita Lokhande को पहली बार देखते हैं
Sushant Singh Rajput को यह दुनिया छोड़े आज लगभग सात दिन हो गए हैं। उनकी यादें अभी भी लोगों को सता रही हैं। लोग उनकी फिल्में देख रहे हैं, सीरियल्स की सीन देख रहे हैं, उनके इंटरव्यू सुन रहे हैं। इसी क्रम में उनके दूसरे सीरियल Pavitra Rishta का वो सीन वायरल हुआ जिसमें सुशांत पहली बार Ankita Lokhande को देखते हैं। इस सीन में आप Ankita Lokhande को सहेलियों के साथ देख सकते हैं। जीटीवी पर यह सीरियल प्रसारित हुआ था और जबरदस्त हिट हुआ था। अंकिता और सुशांत दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।


एकता कपूर ने इस सीरियल को प्रोड्यूस किया था। सुशांत, एकता की ही खोज थे। एकता ने सबसे पहले सीरियल में उन्हें छोटा - सा रोल दिया था, इसी रोल में सुशांत ने गहरी छाप छोड़ी। फिर एकता सुशांत को 'पवित्र रिश्ता' में लेकर आई थीं।


यह शो सुशांत के लिए बड़ा ब्रेक साबित हुआ था। उनके साथ अंकिता को भी खूब पसंद किया गया। दोनों एक दूसरे से प्यार भी करने लगे। जब सुशांत फिल्मों में आ गए तो इनके प्यार में दरार आने लगी और आखिरकार दोनों अलग हो गए।


इस सीरियल के कारण ही उन्हें फिल्म 'काई पो छे' मिली। यह भी हिट रही और इसका सबसे ज्यादा फायदा सुशांत को हुआ। फिर सुशांत ने यश राज बैनर के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की। इसके तहत उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' की और फिर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ब्योमकेश बक्शी' का हिस्सा बने। इनके बाद उन्हें एमएस धोनी की बायोपिक में मौका मिला। यह भी हिट रही और सुशांत बड़ा सितारा बन गए।





Previous Post Next Post