Tv Actor ने उठाया सवाल... Sushant Singh Rajput को बॉलीवुड की Gay Lobby तो परेशान नहीं कर रही थी?

Tv Actor ने उठाया सवाल... Sushant Singh Rajput को बॉलीवुड की Gay Lobby तो परेशान नहीं कर रही थी?



Tv Actor ने उठाया सवाल...  Sushant Singh Rajput को बॉलीवुड की Gay Lobby तो परेशान नहीं कर रही थी?
2018 में #MeeToo आंदोलन ने पूरी फिल्मी दुनिया को बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया था। शोषण को आधार बनाकर चलाए गए इस आंदोलन में कई शक्तिशाली और नामी व्यक्तियों पर महिला कर्मचारियों और अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगा था, जिसकी वजह से उन्हें बड़े - बड़े प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था। कुछ आरोपों की अदालत में भी सुनवाई हुई थी, कुछ मामले अभी भी अदालतों में फैसले का इंतजार कर रहे हैं। वैसे इस अभियान के अधिकांश आरोप सिर्फ सोशल मीडिया पर मुद्दा बन कर रह गए थे। लेकिन सच यह है कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुषों का भी शोषण इस फिल्मी दुनिया में होता है। टेलीविजन अभिनेता Faizan Syed ने Sushant Singh Rajput की आत्महत्या के पीछे एक संभावित साजिश की बात की है।


फैजान का दावा है कि वे सबूत के साथ इस Gay Lobby का पर्दाफाश कर सकते हैं। उन्होंने अपने पास फ़ोन रिकॉर्डिंग्स और मैसेज होने का दावा किया है। फैजान सैयद ने आरोप लगाया कि Sushant Singh Rajput ने जो फिल्में खोईं, उनमें से कुछ उन पुरुषों के अधीन थीं, जो आमतौर पर पुरुषों से सेक्सुअल फेवर मांगते हैं। फैजान ने एक वीडियो को फेसबुक पर शेअर किया है और समय आने पर कॉल रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट के साथ इन पुरुषों का पर्दाफाश करने का भी दावा किया है।


फैजान ने कहा "ये पुरुष जिनके बड़े - बड़े बेटे और बेटियां हैं, अक्सर मेल एक्टर्स को मालिश के लिए आमंत्रित करते हैं। यदि आप नहीं जाते हैं तो आपको प्रोजेक्ट में बदल दिया जाता है या आपके पात्र को शो से निकाल दिया जाता है।''


वैसे फैजान एकमात्र पुरुष अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने इस बारे में बात की है। ऐसे कुछ भी हैं जिन्होंने इस शोषण के बारे में बात की है और इसके परिणामों का भी सामना किया है। 2015 में टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे जब अपनी शुरुआत कर रहे थे तो उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया था।
Previous Post Next Post