बॉलीवुड एक्टर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है. यहां अब परिवारवाद और खेमेबाजी जैसे मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग सामने आकर कभी सलमान खान, कभी शाहरुख खान, कभी करण जौहर जैसे दिग्गजों के बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे throwback videos वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ नजर आ रहा है कि सुशांत को किस तरह है बेज्जत किया गया था.
इन वीडियोज में अधिकतर तो करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के हैं, जिसमें सोनम कपूर, आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के वीडियो शामिल है. जैसे एक वीडियो में करण जौहर, सोनम कपूर के सामने कुछ कलाकारों के नाम ले रहे हैं लेकिन जब करण सुशांत का नाम लेते हैं तो सोनम चौंक जाती हैं और उन्हें पहचानने से भी इनकार कर देती हैं.
सुशांत की मौत के बाद से इन वीडियो का शेयर होना और उनके फैंस का स्टारकिड्स पर गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता देंं कि जल्द ही सुशांत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' OTT पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को 24 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा, इसका प्रमोशन राजकुमार राव करेंगे.