
This is what Pakistani Atif has said about our Kashmir few days agoHe was banned officially in India. Still T-Series has released his song 3 day's ago.I understand a Pakistani supporting him but why an Indian support him .Aren't u Anti-national?Take Down AtifAslam song pic.twitter.com/J4ZpcxMa7R
— ARIJIT SINGH (@raiisonaiFC) June 23, 2020
एफडब्ल्यूआईसीई (FWICE) ने इस कदम के खिलाफ अप्रैल में एक नोटिस जारी किया था. नोटिस में किसी के नाम को स्पष्ट नहीं किया गया था, लेकिन कहा गया कि, हमें ये महसूस करना चाहिए कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है, पाकिस्तान अभी भी सीमाओं पर हमारे सैनिकों को मारने में व्यस्त है.
हाल ही में सोनू निगम ने भूषण कुमार और टी-सीरीज को अपने निशाने पर लिया था. सोनू ने एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कई माफिया हैं, जिन्होंने नए गायकों पर दबाव बनाया है. सोनू ने कहा था कि हो सकता है कि जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री से भी सिंगर या गीतकार के सुसाइड की खबर सामने आ सकती है.