
वहीं, हाल ही में फेसबुक लाइव पर आकर मैथिली ने भी कहा था कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से वह काफी सदमे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड गाने नहीं गाएंगी. उन्होंने कहा कि वह कॉम्प्रोमाइज करके कोई भी काम नहीं करेंगी, जो चीज उन्हें सही लगेगा वह वही करेंगी और जो चीज उन्हें अच्छा नहीं लगेगा तो वह उसे नहीं करेंगी. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक हफ्ते से ऊपर हो चुका है, फिर भी उनके फैंस और चाहने वालों को यह बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा कि अब वह हमारे बीच नहीं रहे हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. खबरों की मानें तो सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. 
