
Maharashtra electricity bill: महाराष्ट्र के लोगों को बिजली बिल का तगड़ा झटका लगा है। लोगों को तो जाता बिल जारी हुए हैं, वो बहुत अधिक हैं। Taapsee Pannu, रेणुका शहाणे Renuka Shahane समेत कई फिल्मी हस्तियों को भी अनाप-शनाप electricity bill भेजे गए हैं। Taapsee Pannu ने तो अपना ताजा बिल सोशल मीडिया पर जारी कर शिकायत की। उन्होंने लिखा, मई में मेरा electricity bill 3,850 रुपए था। उससे पहले अप्रैल में 4,390 रुपए का बिल आया था, लेकिन इस महीने 36,000 रुपए का electricity bill भेज दिया गया है। Taapsee Pannu ने रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके चंद घंटों बाद बिजली कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंंबई लिमि का जवाब भी आ गया।
वक्ता ने यह भी कहा कि पिछले दो महीनों में औसत बिल महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमिशन की गाइडलाइन के आधार पर जारी किए थे। अब सभी ग्राहकों को मीटर की वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल मिलेंगे।
Taapsee Pannu ने अपने ट्वीट में क्या लिखा
Taapsee Pannu ने ट्वीट के साथ अपने बिल की कॉपी भी अटैच की। उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के तीन महीनों में चौकाने वाला बिल आया है। यहां तक कि मेरे एक और घर में कोई नहीं रहता है, वहां भी भारी-भरकम बिल आया है। Taapsee Pannu की शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने मीटर की दोबारा रीडिंग करवाई जो सही मिली।
