VIDEO: मुकेश छाबड़ा ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, कहा- ऐसा लड़का था जो कभी ऑडिशन में फेल नहीं हुआ
बॉलीवुड एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में उनके दोस्त मुकेश छाबड़ा ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि दी है। इस वीडियो में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो पहले कभी सोशल मीडिया पर सामने नहीं आए। ऑडिशन टेप, सीन के पीछे की कुछ क्लिप्स और मूवी क्लिप्स हैं। कास्टिंग डायरेक्टर कम फिल्ममेकर और सुशांत सिंह राजपतू के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि सुशांत एक ऐसा लड़का था जो कभी ऑडिशन में फेल नहीं हुआ। 
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के अगले दिन मुकेश छाबड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि सुशांत मेरे भाई जैसा था। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे इस दुखद घटना के बारे में बयान करूं। सुशांत काफी निजी व्यक्ति था, लेकिन वह बहुत तेज दिमाग का था। होशियार था। इंडस्ट्री ने एक जेम खोया है, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता। बहुत दुखी हूं और शॉक्ड हूं। मुझे अभी-भी यकीन नहीं हो रहा है। हमारी घंटों तक होने वाली बातचीत ऐसे खत्म होगी, नहीं सोचा था। मेरे भाई तू एक अच्छी जगह है, तू हमेशा याद आएगा। हम सब तेरे से बहुत प्यार करते हैं। 
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ की। यह पूछताछ तकरीबन सात घंटे तक चली। मुकेश छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि वह सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। मुकेश ने बताया कि सुशांत काफी पॉजिटिव एक्टर थे। होशियार भी थे। हालांकि, हेल्थ से जुड़ी मुकेश ने कोई अपडेट नहीं दी। 
बता दें कि कुल 10 लोगों के बयान को अब तक सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिकॉर्ड किया गया है। डीसीपी अभिषेक त्रीमुखे ने बयान देते हुए कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान रिकॉर्ड किया गया है। मुकेश ने बयान में कहा कि सुशांत के साथ उनके अच्छे संबंध थे और वह एक अच्छे एक्टर थे।
सुशांत को प्लेस्टेशन खेलने का काफी शौक था। स्पेस और गैलेक्सी में उन्हें काफी दिलचस्पी थी। जब वह ऐस्ट्रोनॉमी, प्लेस्टेशन या रीडिंग में मशगूल होते थे तो फोन नहीं उठाते थे। 27 मई को मुकेश के बर्थ डे पर सुशांत ने उन्हें विश किया था और दोनों ने फोन पर बात की थी।
