'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की को-स्टार रही आशा नेगी ने बताया क्यों नहीं किया एक्टर के निधन पर पोस्ट

'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की को-स्टार रही आशा नेगी ने बताया क्यों नहीं किया एक्टर के निधन पर पोस्ट


ASHA NEGI INSTAGRAM, SUSHAT SINGH RAJPUT
मुंबई: अभिनेत्री आशा नेगी ने उस सोशल मीडिया को को करारा जवाब दिया है, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कुछ भी पोस्ट न करने पर उन्हें ट्रोल किया था। आशा ने सोमवार को टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत संग काम करने के अपने अनुभव के बारे में एक वीडियो अपलोड किया।
उन्होंने लिखा, " 'पवित्र रिश्ता' का एक हिस्सा बनना जिंदगी को बदल देने वाला एक अनुभव रहा। सर्वश्रेष्ठ कास्ट व क्रू के साथ काम करने के चलते इस शो को उस वक्त नंबर वन शो होना ही था। पूर्वी के तौर पर मुझे प्रशंसकों से ढेर सारा प्यार मिला और मुझे उस टीम के साथ काम करने के दिन हमेशा याद आएंगे।"


हालांकि आशा का यह वीडियो एक यूजर को पसंद नहीं आया। यूजर ने उनसे पूछा, "आपने सुशांत के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, कोई जिक्र नहीं किया?"
आशा ने इसके जवाब में लिखा, "क्या किसी ट्रेंड का अनुसरण करना इतना जरूरी है कि आप क्या महसूस कर रहे हैं, इसका जिक्र आप सोशल मीडिया पर करें ही? क्या कोई इंसान अकेले में दुखी नहीं हो सकता?"


सुशांत ने 14 जून को अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
Previous Post Next Post