बगला एक्ट्रेस अपने खूबसूरती ओर अभिनय से सबकी चहेती बन चुकी है.नुसरत जहां अपने एक्टिंग से सबको दीवाना बना दिया है.लेकिन उनके साथ कंट्रोवर्सी का होना आम बात नहीं है.हमेशा किसी ना किसी कारण वह सुर्खियों में बनी रहती है.नुसरत जहां तृण मूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल में सांसद है.उनके विवादित बयान उनको हमेशा सवालों के घेरे में बनाए रखते है.नुसरत जहा ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी 2019 में कि थी.लेकिन कुछ मीडिया खबरों मे बताया जा रहा है उनकी शादी खतरे में है.उनका शादीशुदा जिंदगी सही से नहीं चल रहा है.दोनो जल्द ही अलग होने वाले है.

सूत्रों की माने तो यह अफवाहें नुसरत जहां की फिल्म सॉस कोलकाता में कोस्टार यश गुप्ता से बढ़ती नजदीकियां बताई जा रही है.मीडिया में खबरे है कि दोनों में बढ़ती नजदीकियां हर किसी को पता है ओर नुसरत जहां जल्द ही अपने पति को छोड़ देगी.आपको बता दे नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है.ऐसी अफवाहों को लेकर नुसरत जहां ने बयान दिया है.वही दूसरी ओर कोस्टार यश गुप्ता ने भी इन सब अफवाहों कहा खंडन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कई यूजर ने दावा है कि नुसरत जहा नए साल का जश्न मनाने यश गुप्ता के साथ गई थी.एक मीडिया रिपोर्ट में नुसरत जहा ने बयान देते हुए कहा कि “मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है,लोगो ने मुझे हमेशा ट्रॉयल पर रखा है लेकिन में ऐसी अफवाहों पर कोई कॉमेंट नहीं करुगी”नुसरत ने आगे कहा कि “लोग मुझे ओर मेरे काम को अभिनेत्री के रूप में जज कर सकते है ना की किसी बात के लिए.

चाहे वह काम अच्छा हो बुरा है या भद्दा हो,वो मेरी निजी जिंदगी है में अपनी निजी जिंदगी कभी किसी के साथ शेयर नहीं करती हूं.”आपको बता दे नुसरत जहां 2010 में ब्यूटी क्वीन ऑफ कोलकाता ना इनाम अपने नाम किया था.फिलहाल वे बंगाल में चुनाव अभियान में लगी हुए है.उन्होंने निखिल जैन से शादी तुर्की में कि थी.2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने बसीरहाट सीट पर जीत दर्ज की थी ।