साइंस का चमत्कार! बच्ची पैदा हुई तो उम्र थी 27 साल, मां से सिर्फ डेढ़ साल छोटी

साइंस का चमत्कार! बच्ची पैदा हुई तो उम्र थी 27 साल, मां से सिर्फ डेढ़ साल छोटी

 वर्तमान समय वैज्ञानिक युग है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि अभी हाल में ही अमेरिका में एक बच्ची का जन्म हुआ। वह बच्ची बहुत अत्याधुनिक तकनीकी से पैदा हुई।आपको जानकर हैरानी होगी कि वह तकनीकी के अनुसार उसकी उम्र 27 वर्ष है यानी कि वह अपनी बायोलॉजिकल मां से सिर्फ डेढ़ साल छोटी थी ।

वास्तविकता में मॉली का भ्रूण अक्टूबर 1992 में फ्रीज कर दिया गया था। वहीं इसे बाद में फरवरी 2020 ने गिब्सन परिवार ने निर्णय लिया और इस भ्रूण का ट्रांसप्लांट टीना गिब्सन नाम की महिला में किया गया था। इसी के सफलता के बाद इस वर्ष अक्टूबर में मॉली का जन्म हुआ।

टीना किशन के जन्म की बात करें तो वह 1991 में पैदा हुई थी और उनका विवाह बेंजामिन के साथ हुआ था जिसको कि 10 वर्ष बीत चुके हैं । टीना के पति सिस्टिक फायब्रोसिस रोग से ग्रस्त है। इस रोग से पीड़ित की संतान की उत्पत्ति में कठिनाई होती है। 2017 में टीना के पेरेंट्स ने इस समस्या का हल निकालने के लिए लोकल न्यूज़ स्टेशन में नेशनल एंब्रायो डोनेशन संस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस संस्था में उन महिलाओं को भ्रूण गोद लेने में सहायता करता है। जब टीना को पता चला तो उन्होंने इस पर कोई खास दिलचस्पी नहीं ली लेकिन इनके पति को यह विचार काफी पसंद आया और उन्होंने इस संस्था से संपर्क करने का फैसला किया।

टीना एक टीचर है और साल 2017 में इन्होंने अपनी पहली बेटी के भ्रूण को गोद लेने का निश्चय किया और नवंबर 2017 में वह वह बेटी का जन्म हुआ। इसका नाम एम्मा रखा। अम्मा का भ्रूण पिछले 24 वर्षों से फ्रीज करके सुरक्षित रखा गया था। जबकि साल 2020 में मॉली ने एम्मा द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। क्योंकि उनका भ्रूण पिछले 27 वर्षों से फ्रीज करके रखा हुआ था।

Previous Post Next Post