कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पर बीच विजय हासिल करके संजय दत्त अब धीरे धीरे वापसी करने लगे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में उनकी पत्नी मान्यता दत्त का विशेष योगदान रहा है। संजय दत्त के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए उनकी पत्नी ने डटकर उसका सामना किया। उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रही। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बी ग्रेड की आइटम गर्ल मान्यता दत्त संजय दत्त के जीवन में शामिल हुई। संजय दत्त और मान्यता की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। संजय दत्त और मान्यता की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती है।

शायद बहुत कम ही लोगों को पता होगा की मान्यता दत्त का वास्तविक नाम दिलनवाज़ शेख है। मान्यता दत्त का जन्म मुंबई में सन 1979 में हुआ था। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी पूरी देख देख दुबई में हुई थी । मान्यता बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी।

इसके लिए उन्होंने बेहद प्रयास किया ,लेकिन सफलता उनकी हाथ नहीं आई । नतीजा वह बी ग्रेड की फिल्में करने लगी फिल्म ‘गंगाजल’ में वह एक आइटम रोल करते हुए नजर आईं।

संजय दत्त पहले से ही शादीशुदा थे। मान्यता के साथ उन्होंने तीसरा विवाह किया। वही मान्यता का भी संजय दत्त के साथ दूसरा विवाह हुआ। इससे पहले उनका विवाह मेराज उर्ररहमान के साथ हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बीच तलाक हो गया।

संजय दत्त से मान्यता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी। ऐसा माना जाता है कि कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और उनकी मुलाकात कब प्यार में तब्दील हो गई। दोनों को पता ही नहीं चला।

संजय दत्त ने मान्यता से 2008 में शादी कर ली। इनका छोटा सा परिवार है । संजय दत्त और मान्यता की दो संताने है । संजय दत्त संजय दत्त की अगली आने वाली फिल्मों में केजीएफ, शमशेरा और भुज है।