Antim: Salman Khan संग रोमांस करेंगी साउथ स्टार Pragya Jaiswal, देखें एक्ट्रेस की ये बेहद Hot Photos

Antim: Salman Khan संग रोमांस करेंगी साउथ स्टार Pragya Jaiswal, देखें एक्ट्रेस की ये बेहद Hot Photos

 Antim: Salman Khan संग रोमांस करेंगी साउथ स्टार Pragya Jaiswal, देखें एक्ट्रेस की ये बेहद Hot Photos

Salman Khan to Romance Pragya Jaiswal in Antim: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दोनों जोरों शोरों से अपनी फिल्म 'अंतिम' पर काम कर रहे हैं. महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं उनके जीजा आयुष शर्मा एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के लिए बीते शनिवार को सलमान मुंबई में शूट करते दिखे. खबर आई है कि इस फिल्म के लिए दक्षिण सुंदरी प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) को भी कास्ट किया गया है.

प्रज्ञा फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करती दिखेंगी और लीड रोल में नजर आएंगी. ये प्रोजेक्ट प्रज्ञा के लिए बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म के साथ ही वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ बॉलीवुड में कदम रखना उनके लिए और भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 

देखें प्रज्ञा जायसवाल की हॉट फोटोज: 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स इस बात को गुप्त रखना चाहते थे और प्रज्ञा के साथ फिल्म के लिए महाबलेश्वर में शूट भी कर रहे हैं. फिल्म में सलमान की प्रेमिका में नजर आनेवाली प्रज्ञा के एक्टर के साथ दो रोमांटिक गाने भी होंगे.

इस फिल्म में महिमा मकवाना आयुष की पार्टनर के रूप में नजर आएंगी. अंतिम में वरुण धवन कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म में वरुण गणपति सॉन्ग पर सलमान और आयुष के साथ डांस नजर आ सकते हैं.

Previous Post Next Post