Genelia Deshmukh और Riteish Deshmukh बेडरूम में हुए रोमांटिक, Video में दिखी इनकी क्यूट केमिस्ट्री

Genelia Deshmukh और Riteish Deshmukh बेडरूम में हुए रोमांटिक, Video में दिखी इनकी क्यूट केमिस्ट्री

 Genelia Deshmukh और Riteish Deshmukh बेडरूम में हुए रोमांटिक, Video में दिखी इनकी क्यूट केमिस्ट्री

बॉलीवुड के चहेते कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं और अक्सर उनकी आपसी केमिस्ट्री की मिसाल देते हैं. रितेश और जेनेलिया जल्द ही अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मनाने वाले हैं और आज भी उनके बीच प्यार उसी तरह से बरकार है जैसे कि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत में हुआ करता था. इंटरनेट पर रितेश और जेनेलिया का एक दिलचस्प वीडियो देखने को मिला है जिसमें ये बेड पर लेटकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, "फॉरएवर वाली लव स्टोरी." इस वीडियो को अब तक तीन लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसकी काफी चर्चा भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था. शादी के बाद जेनेलिया भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन आज भी वो अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

ये भी पढ़ें: 

रितेश और जेनेलिया को दो बेटे हैं जिनका नाम रियान देशमुख (6) और राहिल देशमुख (4) है. रितेश और जेनेलिया के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसपर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.

Previous Post Next Post