Bigg Boss 14, 12 Jan Preview: राखी की कैप्टेंसी के खिलाफ घरवाले, की ऐसी हरकत खूब रोईं राखी

Bigg Boss 14, 12 Jan Preview: राखी की कैप्टेंसी के खिलाफ घरवाले, की ऐसी हरकत खूब रोईं राखी

 

Bigg Boss 14, 12 Jan 2021 Preview: कैप्टन राखी द्वारा बार-बार बोले जाने के बावजूद सभी घरवालों ने कोई भी काम करने से इनकार कर दिया और फिर कुछ ऐसा किया जिससे राखी बाथरूम में जाकर रोने लगीं।

 
bigg boss 12 jan preview
राखी सावंत 'बिग बॉस 14' की कैप्टन बन तो गईं, लेकिन कोई भी घरवाला न तो उनकी बात सुनने को राज़ी है और न ही कोई ड्यूटी ही करने को। घरवाले अब राखी की कैप्टेंसी के खिलाफ हो गए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वो उनकी कैप्टेंसी को रद्द करवाने पर आमादा हैं।

    राखी सावंत, अर्शी से बाथरूम साफ करने के लिए कहती हैं, लेकिन अर्शी इनकार करते हुए जवाब देती हैं-निकल ले चल।' इस पर राखी कहती हैं कि वह जो भी उनकी बात नहीं मानेगा तो वह सबको दंड देंगी। इसी को लेकर राखी की एजाज़ से भी भिड़ंत हो जाती है।



    आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें राखी, सभी घरवालों से अपने-अपने काम करने के लिए कह रही हैं, पर कोई भी उनकी बात मानने को राज़ी नहीं है। राखी घरवालों के इस रवैये से तंग आ जाती हैं और बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं। रोते हुए वह खुद से कहती हैं, 'गलती हो गई कैप्टन बनके।'

    तो क्या राखी घरवालों को अपने काबू में कर पाएंगी या फिर उनकी कैप्टेंसी खारिज कर दी जाएगी? वहीं नियमों का उल्लंघन करने, ड्यूटी न करने पर सलमान क्या कहेंगे? यह जानने के लिए देखते रहिए 'बिग बॉस 14'।
    Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/
    Previous Post Next Post