Kaun Banega Crorepati 12: 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड में उत्तराखंड के अमन कुमार पहुंचे और वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीत पाए। वह 12 लाख 50 हजार रुपये भी जीत जाते, अगर इस सवाल का सही जवाब दे देते।

अमन से अमिताभ ने जो सवाल पूछा, वह था-
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बने?
इसके 4 विकल्प थे-A)दीपक चाहर B)युजवेंद्र चहल C)जसप्रीत बुमराह D)खलील अहमद
इसका सही जवाब A) दीपक चाहर था, लेकिन अमन कुमार जवाब नहीं दे पाए और गेम क्विट कर दिया। वह 6 लाख 40 हजार रुपये ही जीत पाए।
