सलमान खान ने शादी न करने की बताई थी अजीब वजह, खुलासा किया था- कब तक करेंगे इंतजार

सलमान खान ने शादी न करने की बताई थी अजीब वजह, खुलासा किया था- कब तक करेंगे इंतजार

 

Salman Khan Throwback Interview: सलमान खान से सबसे ज्यादा उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात की थी।

salman khan
सलमान खान हमेशा शादी के सवाल से परेशान रहते हैं। उन्होंने जबसे 'मैंने प्यार किया' फिल्म से डेब्यू किया है, उनकी लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। उनके कई को-स्टार्स से नाम जुड़ चुके हैं। वहीं बहुत बार तो फैन्स को ऐसा लगा कि उनकी शादी हो ही जाएगी। हालांकि सलमाने एक बार कहा था कि ये पैसों की बर्बादी है।
    उस वक्त थे संगीता बिजलनी के साथ रिलेशन में
    एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने इसमें यह भी बताया था कि वह किसी के साथ परमानेंट कमिटमेंट कब करेंगे। सलमान खान ने फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी तभी करेंगे कि अपनी वाइफ को इतना कुछ दे सकें, जो उन्हें अपने पैरंट्स के घर पर ना मिला हो। उस वक्त सलमान खान संगीता बिजलानी के साथ रिलेशनशिप में थे। वह इस रिलेशन को लेकर काफी ओपन थे। उनसे पूछा गया था कि किस तरह की लड़की से शादी करना चाहते हैं तो इस पर बोले थे कि जैसी लड़की के साथ मैं हूं।

    सलमान की इन फिल्मों का फैन्स को इंतजार
    वर्कफ्रंट पर बात करें तो सलमान खान के कई प्रॉजेक्ट्स आने वाले हैं। फैन्स उनकी फिल्म 'राधे' का इंतजार कर रहे हैं। वह अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ अंतिम की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।
    Previous Post Next Post