Kim Kardashian returns to instagram but without wedding ring amid Kanye West split rumors: अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दशियन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी वेडिंग रिंग नहीं दिखाई दे रही है। पिछले दिनों किम और उनके पति कान्ये वेस्ट के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं।
वायरल हो रही हैं किम कार्दशियन की ये बिकीनी पिक्स
मशहूर टीवी रिऐलिटी स्टार किम कार्दशियन की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल में किम ने कुछ और ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, किम की कुछ बेहद दिलकश तस्वीरें।
किम के फिगर को कातिल मानते हैं फैन्स।
किम अपने फैन्स के लिए अक्सर हॉट पिक्स शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देश-विदेश के फैन्स भी काफी पसंद करते हैं।
किम कई ब्यूटी, क्लोदिंग और केयर प्रॉडक्ट्स को एंडोर्स करती हैं।

सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं।
पिंक बिकीनी में किम कार्दशियन ने पोस्ट कीं सुपर हॉट तस्वीरें