इस गाँव के किसान करीना और करिश्मा कपूर के नाम पर अच्छी कमाई कर रहे हैं,जानिए क्या है मामला

इस गाँव के किसान करीना और करिश्मा कपूर के नाम पर अच्छी कमाई कर रहे हैं,जानिए क्या है मामला

 आज मैं आपको एक अनोखी अद्भुत घटना के बारे में बताने जा रहा है. जिसे सुनकर शायद आपको भी आश्चर्य हो जाए. चलिए देखते हैं ऐसी कौन सी घटना है. जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल पूरे बॉलीवुड मैं अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर लाखों प्रशंसक हैं. झारखंड के पूर्वी सिंहभूमी जिले के एक किसान करिश्मा कपूर और करीना कपूर के नाम से बाजार में पैसा कमा रहे हैं.

हुआ कुछ यूं की पूर्वी सिंहभूम जिले के किसानों ने अपने टमाटर का नाम करिश्मा और करीना रखा है. आपको बता दें जहां करिश्माई टमाटर थोड़ा हरा है. लेकिन करीना लाल है. जब जमशेदपुर के बाजार में पहुंचते हैं तो उन्हें भेज दिया जाता है. किसानों की सुने तो जमशेदपुर के अलावा बिहार बंगाल और उड़ीसा के बाजारों में करिश्मा और करीना टमाटर अत्यधिक मांग है. टमाटर अपने नामों की वजह से ज्यादा बाजारों में बिकते हैं.

जमशेदपुर जिले के पटमदा गांव के किसान सपना बास्के का कहना है कि. उन्होंने टमाटर को एक अलग पहचान देने के लिए एक निराला और अनूठा तरीका अपनाया है. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था. की करिश्मा और करीना नाम रखने से हमारी किस्मत कुछ ऐसे बदल जाएगी. फिर उन्होंने उदाहरण भी दिया. बाजार में 10 से 12 किलोग्राम मैं टमाटर बेचे जाते हैं. मगर यह टमाटर 20 से 25 रुपए की लाइनें बेचे जा रहे हैं.इसके बारे में और मालूमात की गई तो पता चला. कोरोना अवधि के दौरान भूमि को गिरवी रख कर खेती की थी. मगर अब वे अनोखे तरीका अपनाकर 50 से ₹ 60,000 तक की कमाई कर रहे हैं. करिश्मा करीना टमाटर की एक खासियत यह भी है कि इन टमाटर को 3 से 4 दिन बिना सड़ांध के रखा जा सकता है. अनोखी घटना के बारे में सुनकर लोगों को काफी आश्चर्य होता, देखा जाये तो इस तरह से अपने व्यवसाय को आगे बड़ा लिया इन किसानो ने.

Previous Post Next Post