बॉलीवुड के इन कलाकारों ने बीवी को तलाक देकर विदेशी लड़कियों को दिया अपना दिल

बॉलीवुड के इन कलाकारों ने बीवी को तलाक देकर विदेशी लड़कियों को दिया अपना दिल

 बॉलीवुड की दुनिया में अक्सर देखा गया है कि सेलिब्रिटी एक दूसरे के प्यार में पड़ कर शादी कर लेते हैं और कुछ ही दिनों बाद इनका तलाक भी हो जाता है। आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में विदेशी लड़कियों से अफेयर करने का काफी चलन सा हो गया है। ऐसा कई बार देखने को मिला जब बॉलीवुड एक्टर ने विदेशी कलाकार के प्रेम में आकर अपना वैवाहिक जीवन को दांव पर लगा देते हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार जिन्होंने तलाक लेकर विदेशी कलाकार पर फिदा हो गए आज उनके बारे में जानेंगे।

1.अर्जुन रामपाल–

.बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अर्जुन रामपाल वैसे तो अपनी फिल्मों में अच्छी एक्टिंग के लिए काफी फेमस है। इसके साथ ही यह अपने एटीट्यूड को भी लेकर चर्चा में बने रहते हैं ।अर्जुन रामपाल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेकर अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रियस के साथ देखे गए।अक्सर उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है

2.राहुल महाजन–

राहुल महाजन जोकि टेलीविजन के सबसे विवादित शो बिग बॉस में नजर आए थे ।इस शो के बाद इनको एक नई पहचान मिली ।एक खबर के अनुसार राहुल कि अपनी पत्नी डिंपी गांगुली से कुछ विवाद हो गया था जिसके कारण उनका वैवाहिक जीवन आगे नहीं बढ़ सका डिंपी को तलाक देने के बाद राहुल ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड नतालिया इलियान के साथ रिलेशनशिप में होने की खबर सुर्खियों में रही।

3.वीरू सिंह–

सेलिब्रेटीज का जीवन अक्सर विवादों से घिरा रहता है उन्हीं में वीरू सिंह भी है वीरू को मॉडल डिना उमरोवा से प्रेम हो गया इसके चलते इन्होंने अपनी पत्नी फराह खान से तलाक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर बसा लिया

4.सैफ अली खान–

बॉलीवुड के नवाब के नाम से जाने जाने वाले सैफ अली खान ने अपनी पत्नी अमृता सिंह तलाक ले लिया था उसके बाद सैफ अली खान का नाम मॉडल रोजा केटलानो से काफी जोड़ा गया लेकिन इनका यह रिश्ता कोई मुकाम नहीं पा सका। आगे चलकर सैफ अली खान ने करीना कपूर से विवाह कर लिया।

5.अरबाज खान–

अरबाज खान और मलाइका की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती थी लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही मलाइका ने अभिनेता अरबाज खान से अलग हो गई यह खबर आते ही लोगों को काफी हैरानी हुई वही अरबाज का दिल मॉडल जियोर्जिया एड्रियानी पर आ गया और वह लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट कर रहे।

Previous Post Next Post