दुखद खबर: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन, सदमे में परिवार

दुखद खबर: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन, सदमे में परिवार

 भारतीय क्रिकेटर के फेमस खिलाड़ी कुणाल पांड्या के घर पर अचानक से मातम छा गया है। उनके घर पर उनके पिता हिमांशु पांडेय को अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हंसतागी ने इस दुखद खबर को एन आई न्यूज़ एजेंसी को दिया। उन्होंने बताया कि कुणाल पांड्या ने पर्सनल प्रॉब्लम के कारण अपने टीम को बब्यो बब्ल को छोड़कर घर लौट गए।

भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के घर पर उनके पिता हिमांशु पांडेय को दिल का दौरा पड़ा, अचानक से उनकी मौत हो गई। वह खबर जैसे हार्दिक पांडेय को सुनाई दिए उन्हें झटका सा लगा और वह बहुत परेशान हो गए । सैयद अष्टक मूली ट्रॉफी खेल रहे हार्दिक पांड्या को क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने इस खबर को एन आई न्यूज़ एजेंसी में दिया।

उन्होंने टीम को बाय ब्बल छोड़ दिया और तभी घर के लिए रवाना हो गए, परंतु उनके पिता की मौत तो उसी समय उनके हार्ट अटैक से हो गई थी और वह अपने पिता की मौत के पहले अपने पिता के साथ कुछ प्ल नहीं बीता पाए।

 

कुणाल पांडेय और हार्दिक पांडेय दोनों ही बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं परंतु उनके अपने पिता की हार्ट अटैक से मौत होने के कारण अपनी टीम को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। पांडे ब्रदर्स के पिता का निधन पर सचिन तेंदुलकर ने दुखद भावना से दुख जाहिर किया और कहा मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

कुणाल पांड्या वर्तमान में चल रहे सैयद अली ट्रॉफी T 20 बड़ौदा की टीम के ओर से खेल रहे हैं। उत्तराखंड के खिलाफ चल रहे पहले मैच में 4 विकेट अपने नाम किया और 76 रन बनाए। गौरव की बात तो यह है कि बरोदा ने T20 ट्रॉफी के तीनों मैच में अब तक जीत हासिल की है। हार्दिक पांड्या घर में रहकर ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच लिमिटेड अवॉर्ड्स के क्रिकेट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।

Previous Post Next Post