टेलीविजन के जगत के जाने-माने कलाकार करणवीर बोहरा के जीवन में आए एक नई खुशी उनकी एक बेटी के रूप में। हालांकि करणवीर बोहरा पहले से ही जुड़वा बेटियों के पिता है और अब वह अपनी एक नई बच्ची के भी पिता बन गए। वे कहते हैं कि वे अब तीन रानियों के पिता है और उनका जीवन बहुत ही खुशी खुशी बीत रहा है वे यह भी कहते हैं कि जीवन में इससे बड़ी उनके लिए कोई खुशी नहीं है। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि करणवीर की दोनों बेटियों ने उनकी सबसे छोटी बेटी का नाम सोच लिया है जो काफी प्यारा है और हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।

करणवीर बोहरा ने उनकी नई बच्ची का अभी तक कोई नाम नहीं सोचा है लेकिन उनकी दो जुड़वा बेटियां बेला और विएना ने अपनी छोटी बहन का नाम पहले से ही रख दिया है।

करणवीर बोहरा की बेटियां बेला और विएना ने अपनी छोटी बहन का नाम Snowflake रखा है जो कि बहुत ही प्यारा नाम है। करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लोहड़ी की बधाई दी है और कहा है कि उनकी जुड़वा बेटियां अपनी छोटी बहन को एक अनोखे नाम से बुलाती है। करणवीर जी ने अपनी फैमिली photo भी इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। करणवीर ने अपनी छोटी बेटी की फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह उसकी पहली लोहड़ी है।

करणवीर ने कहा कि वे अपनी छोटी बेटी के आने से बहुत ही खुश है। उनका मानना है कि उनकी बेटियों ने उनके जीवन में उन्हें काफी खुशी हुई है। वह अपनी बच्चियों के साथ काफी समय बिताते हैं और काफी इंजॉय करते हैं।
याहू… सोचो मेरी दिन रानियों के साथ दुनिया में जीना कैसा होगा। मैं इतना खुश हूं की मैं इसे व्यक्त भी नहीं कर पा रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशी मुझे मिल गई हो।
