उर्वशी रौतेला की जुड़वां बहन नहीं यह, मांग में सिंदूर और लंबी चोटी में बाइक पर खुद ऐक्ट्रेस ही दिखीं

उर्वशी रौतेला की जुड़वां बहन नहीं यह, मांग में सिंदूर और लंबी चोटी में बाइक पर खुद ऐक्ट्रेस ही दिखीं

 उर्वशी रौतेला की जुड़वां बहन नहीं यह, मांग में सिंदूर और लंबी चोटी में बाइक पर खुद ऐक्ट्रेस ही दिखीं

आपको भी यह उर्वशी रौतेला की जुड़वा बहन तो नहीं लगीं?

  • आपको भी यह उर्वशी रौतेला की जुड़वा बहन तो नहीं लगीं?

    आपको भी यह उर्वशी रौतेला की जुड़वा बहन तो नहीं लगीं?

    उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों को देखकर हो सकता है कि आप एक झटके में इन्हें पहचान न पाएं। कइयों को लग सकता है जैसे ये तस्वीरें उनकी जुड़वां बहन की हो।

     
  • सड़क पर बाइक पर पोज़ देती दिखीं उर्वशी

    सड़क पर बाइक पर पोज़ देती दिखीं उर्वशी

    लेकिन ये सच नहीं, क्योंकि इन तस्वीरों में खुद उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं। अंधेरी की सड़क पर बाइक पर पोज़ देती दिखीं उर्वशी।

     
  • उर्वशी इस बार देसी अवतार में

    उर्वशी इस बार देसी अवतार में

    दरअसल हमेशा सोशल मीडिया पर ग्लैमरस, स्टनिंग और बोल्ड दिखने वाली उर्वशी इस बार देसी अवतार में दिखी हैं।

  • सिंदूर से भरी दिखी मांग

    सिंदूर से भरी दिखी मांग

    इन तस्वीरों में उर्वशी की सिंदूर से भरी मांग फैन्स का काफी ध्यान खींच रही है।

  • लंबी चोटी ने खींचा सबका ध्यान

    लंबी चोटी ने खींचा सबका ध्यान

    इसके अलावा उर्वशी लंबी चोटी में नजर आ रही हैं, जबकि उनके ऑरिजनल बाल छोटे हैं।

  • डांस रिहर्सल के लिए पहुंची थीं उर्वशी

    डांस रिहर्सल के लिए पहुंची थीं उर्वशी

    बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें अंधेरी में तब खींची गईं जब वह डांस रिहर्सल के लिए वहां पहुंच रही थीं। उर्वशी पीच कलर के सलवार सूट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

     
  • उर्वशी के नेक्स्ट प्रॉजेक्ट की चर्चा

    उर्वशी के नेक्स्ट प्रॉजेक्ट की चर्चा

    इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि उर्वशी अपने नेक्स्ट प्रॉजेक्ट में शादीशुदा महिला के रोल में नजर आनेवाली हैं।

     
  • कई फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

    कई फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

    बता दें कि उर्वशी 'सनम रे', 'वर्जिन भानुप्रिया', 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

  • म्यूजिक वीडियो वो चांद कहां से लाओगी

    म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी'

    हाल ही में उर्वशी का एक म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' इंटरनेट पर खूब छाया, जिसमें दो टूटे दिल की कहानी दिखाई गई है।

Previous Post Next Post