Aditya Narayan and Shweta Agarwal second honeymoon to Sula Vineyards: इन दिनों आदित्य नारायण अपनी मैरिड लाइफ को भरपूर इंजॉय कर रहे हैं। 1 दिसंबर 2020 को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी करने के बाद आदित्य पहले हनीमून पर गुलमर्ग गए और अब दोनों अपने दूसरे हनीमून पर सुला वाइनयार्ड्स घूम रहे हैं।

वाइन का गिलास लिए यूं नजर आए आदित्य-श्वेता

इस तस्वीर को शेयर कर आदित्य ने लिखा है, 'सुला वाइनयार्ड्स को एक्सप्लोर कर रहा हूं अपनी पार्टनर इन क्राइम और पार्टनर इन वाइन श्वेता अग्रवाल के साथ।' इस तस्वीर में श्वेता हाथ में वाइन का गिलास पकड़े नजर आ रही हैं।
यूं इंजॉय कर रहीं श्वेता

इस तस्वीर को आदित्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें उनकी वाइफ श्वेता नजर आ रही हैं।
आदित्य ने बनाया था 3 हनीमून का प्लान

बता दें कि आदित्य नारायण ने शादी के बाद 3 बार हनीमून पर जाने का प्लान बनाया था। पहला हनीमून उन्होंने बीवी श्वेता संग गुलमर्ग में मनाया और अब दूसरे हनीमून पर सुला वाइनयार्ड्स में हैं।
अब तीसरा हनीमून शिलिम में

बॉलिवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने अपने हनीमून के प्लान का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, 'हमारे लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरूरी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम तीन छोटी-छोटी छुट्टियों पर जाएंगे। इसमें हम शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।'
