Kangana Ranaut faces protest in Bhopal during the shoot of Dhaakad: बॉलिवुड ऐकट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग भोपाल में कर रही हैं। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में कुछ लोगों ने कंगना का विरोध भी किया है।

मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस पर कंगना ने कहा, 'यह मेरी तीसरी फिल्म है जिसकी मध्य प्रदेश में शूटिंग हो रही है। इससे पहले मैं यहां पर 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर चुकी हूं।' कंगना ने मध्य प्रदेश पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी और कहा था कि उनसे मिलना ऐसा लगता है जैसे किसी परिवार के सदस्य से मिल रहे हों। कंगना ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 'धाकड़' को टैक्स फ्री भी कर सकते हैं।
