शहनाज गिल ने 'ओ बेटा जी' गाने पर किया जबरदस्त डांस, खूब देखा जा रहा वायरल वीडियो

शहनाज गिल ने 'ओ बेटा जी' गाने पर किया जबरदस्त डांस, खूब देखा जा रहा वायरल वीडियो

 

Shehnaaz Gill's dance on 'Oh Beta Ji' song viral, watch video: शहनाज गिल ने 'ओ बेटा जी, किस्मत की हवा' गाने पर ऐसी कमाल की परफॉर्मेंस दी है कि फैन्स ट्विटर पर SHEHNAAZs DANCE COVER ट्रेंड कर रहे हैं। शहनाज का डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है।

 
SHEHnaaz gill oh beta ji
शहनाज गिल का खुमार अब दिनोंदिन और भी बढ़ता जा रहा है। फैन्स के बीच उनकी पॉप्युलैरिटी दिनोंदिन आसमान छू रही है। कुछ दिन पहले ही यशराज मुखते ने शहनाज द्वारा 'बिग बॉस 13' में बोले गए डायलॉग 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता' पर म्यूजिकल रैप बनाया था, जो खूब वायरल हुआ। उस पर फिल्म और टीवी से लेकर आम लोगों ने भी खूब वीडियो बनाए थे।

    अब शहनाज ने 'ओ बेटा जी' गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस दी है कि फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। शहनाज ने 'ओ बेटा जी, किस्मत की हवा' गाने पर बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस दी है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

    पढ़ें: अनीता हसनंदानी पर छाया शहनाज का 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' फीवर, देखिए मजेदार वीडियो

    बता दें कि 'ओ बेटा जी' गाना 1951 में आई फिल्म 'अल्बेला' का है, लेकिन हाल ही यह पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'लूडो' में देखने को मिला। इसके बाद फैन्स इस गाने को लेकर क्रेजी हो गए। देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड और सर्च में आ गया था।

    अब इसी गाने पर शहनाज गिल ने परफॉर्म किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। 'सिडनाज' फैन्स ने ट्विटर पर 'SHEHNAAZs DANCE COVER' ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
    SHEHnaaz gill oh beta ji1

    इस गाने में शहनाज के एक्सप्रेशन्स और क्यूट डांस स्टेप्स देखकर हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हुआ जा रहा है। गाने को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, यहां ट्वीट्स में देखें:


    Previous Post Next Post