जाने घर घर में मशहूर”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी की स्ट्रगल लाइफ के बारे में

जाने घर घर में मशहूर”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी की स्ट्रगल लाइफ के बारे में

 कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैन फॉलोइंग को तो हर कोई जानता है और इसे हर घर घर में लोग आनंद से देखते हैं। इसी सीरियल के चरक्टेर्स की भी बहुत चर्चा होती है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी एक बहुत बड़े कॉमेडियन है। जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है। दिलीप जोशी जी शुरुआत से ही इसी सीरियल में बने रहें। उन्होंने सलमान खान के साथ भी काम किया लेकिन उन्हें पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।

दिलीप जोशी जी एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनकी स्ट्रगल लाइफ काफी स्ट्रगल भरी रही। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कोई काम नहीं मिलता था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि मुझे बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम मिलता था और प्रति किरदार के लिए केवल ₹50 ही मिलते थे। लेकिन मेरा जुनून इतना था कि मैं थिएटर से जुड़ा रहना चाहता था। वे कहते हैं की जनता का रिएक्शन अमूल्य होता है। अपने जोक्स पर 800 से 1000 लोगों की ताली और हंसी अनमोल होती है जिसका कोई मोल नहीं हो सकता है।

1989 में आयी सलमान खान की डेब्यू फिल्म “मैंने प्यार किया” में भी काम किया जिसमें उन्होंने रामू नाम के एक नौकर की भूमिका निभाई। 1994 में आई सुपरहिट फिल्म ” हम आपके हैं कौन ” में भी काम कर लिया, लेकिन नाम नहीं कमा सके।

इसके अलावा “दिल है हिंदुस्तानी”, “खिलाड़ी 420”, हमराज़ और प्रियंका चोपड़ा की “व्हाइट्स योर राशि” में भी काम किया।

हालांकि उन्हें नाम और अपनी पहचान सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी सीरियल से ही मिला। आज जेठालाल के किरदार में दिलीप जोशी का नाम घर – घर में फैला हुए है। लोग जब भी दुखी होते है तो इस सीरियल को देखकर खुश हो जाते है।

Previous Post Next Post