डिवोर्स के बाद पतियों ने तो कर ली दूसरी शादी लेकिन इन एक्‍ट्रेसेज ने अकेले की बच्चों की परवरिश

डिवोर्स के बाद पतियों ने तो कर ली दूसरी शादी लेकिन इन एक्‍ट्रेसेज ने अकेले की बच्चों की परवरिश

 बॉलीवुड के इतिहास में ऐसे कई जोड़े हुए जिन्होंने लव मैरिज किया और उनकी शादी एक आदर्श शादी बन गई। कितने ही जोड़े होंगे जिनके प्यार ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका कितनों ने ही तो तलाक ले लिया या फिर अलग हो गए। ऐसी कई अभिनेत्री हुई जिन्होंने अपने पति से तलाक लेने या फिर अलग होने के बाद दूसरी शादी नहीं की और अपने बच्चों को अकेले ही परवरिश की और उन्हें काबिल बनाया लेकिन पतियों ने तो दोबारा शादी कर अपना घर वापस बसा लिया।

आमिर खान-रीना दत्ता


मिस्टर परफेक्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने 1986 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी की थी। उन्होंने 2002 में तलाक ले लिया और अलग हो गए लेकिन आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी कर फिर से अपना परिवार बसाया। रीना दत्ता ने अपनी बेटी ईरा और बेटे जुनैद की अकेले परवरिश की।

सैफ – अमृता सिंह


अमृता सिंह ने अपने से छोटे सैफ अली खान से शादी की और दो बच्चे सारा और इब्राहिम के होने के बाद वे दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। अमृता ने अपने बच्चों को अकेले ही परवरिश दी लेकिन सैफ में करीना के साथ शादी कर अपना घर फिर बसा लिया।

करिश्मा – संजय कपूर


साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर के साथ शादी की थी। संजय कपूर की दूसरी शादी थी लेकिन या रिश्ता अधिक ना चला और करिश्मा कपूर संजय कपूर से 2016 में तलाक लेकर अलग हो गई और अपने बच्चों की परवरिश अकेली कर रहे हैं। जबकि संजय कपूर ने तीसरी शादी कर अपने परिवार में खुश हैं।

मलाइका अरोड़ा – अरबाज खान


मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी भी लंबी ना चली। लगभग 20 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और तलाक ले ली। सुर्खियों में है कि अरबाज खान एक विदेशी मॉडल को डेट कर रहे हैं वही मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। आशा है कि दोनों की शादी की चर्चा सच हो जाएगी।

Previous Post Next Post